Wednesday, November 13, 2013

Sach A Story

Every Indian Cricket Fan claims a special kinship with Sachin Tendulkar,
remembers what he was doing whenever Sachin played a memorable inning. And that boy from a small town, who was yet to attain teenage, was no exception. He was going to his school that day to receive his annual results. That boy had witnessed a personal tragedy during the annual exams that year. He was also subjected to a conspiracy hatched by a few classmates. His answer-sheet was seized by the flying squad as some piece of paper was found near his desk, on which mathematical formula were written. So there was apprehensions whether that boy would be able to obtain required passing marks to go to the next class. In fact, he had to score passing marks in 50 Marks only, as his other 50 Marks copy was not going to be evaluated.

When he reached his school at 9 AM that day, accompanied with his younger brother, he was told that the results would be announced after 10 AM. So in order to spend an hour, he, along with his younger brother, went to nearby Library - “Naagari Pracharini”. And there, while turning out pages of India Today (used to be a fortnight magazine then), he read for the first time, about those two school cricketers, who made a world record partnership of 664 runs at Mumbai's school level tournament - Harris Shield. And the names of those school cricketers were - Sachin Tendulkar and Vinod Kambli, whose pictures were also published in that issue of India Today. It was April 30, 1988 that day and an hour later, that boy discovered that against the odds, he had obtained more than sufficient marks to advance to the next class. Later, that boy shared the news of those Mumbai school cricketer's unbelievable partnership with his longtime friend Rahul also.

That boy observed that during the summers of 1988, a local Newspaper - "Aaj", published a feature on its editorial page on those school cricketers and wished that in coming days, the void created by the retirement of Sunny, might be filled by this school cricketer named Sachin Tendulkar. A couple of months later, an article appeared in SportsWorld Magazine titled "Is Sachin Tendulkar the greatest school cricketer ever". Recently, it was discovered that the article was written by Harsha Bhogle, an unknown figure then. That boy from a small town kept his eyes and ears open for every piece of news that was related to that school cricketer – be it his Ranji debut where he registered his maiden first class hundred or be it his maiden Irani Trophy match in the following season, where he scored a hundred which consequently fetched him a place in the National squad.

Indian Cricket those days was in a transition phase. Sunil Gavaskar had taken retirement in 1987, but Indian team still possessed many a big names like - Legendary Kapil Dev, Dilip Vengsarkar, Ravi Shastri, Krishnamachari Srikkanth, Mohinder Amarnath and Wonder Boy Mohammed Azharuddin - who then, was being considered by many as the main contender for Sunil Gavaskar's records. Some new players like aggressive Navjot Siddhu (particularly known for his big sixes in Reliance World Cup matches) and technically sound Sanjay Manjrekar (Son of Legendary Vijay Manjrekar) were also creating ripples. Leg spinner Narender Hirwani's entry to the international cricket was like Halley's comet.

India had lost a test series in West Indies early that year and despite of the series loss, six of senior players went to USA to play charity matches, without the approval of BCCI. As disciplinary action, BCCI axed those 6 players, while picking the team for Pakistan tour in the year 1989. So favorable circumstances also played a key role in Sachin's selection in that team.

That teenager boy still remembers the short video clip broadcast on National News at 8:40PM that day, when Indian team was about to leave for Pakistan tour and a reporter asked a 16 year old Sachin, "You are going to Pakistan tour where you will be facing some of the fastest bowlers of the World like Imran Khan, Wasim Akram and Aaqib Javed. Are you afraid?". "No, I am ready to face any bowler." came a confident reply.

From there on, everything is HISTORY......Karachi welcomed Sachin with banners like "Cricket is not a game for BABIES", "Go Back and Drink Milk". Though the series was dominated by Sanjay Manjrekar, Sachin did has his moments. Then came the final Sialkot Test, India was struggling to save the test match. India had lost 4 wikets before scoring 40 runs on the board and Sidhhu along with Sachin Tendulkar were at the crease. A Waqar Younis ball hit Sachin on his nose and he started bleeding. Spectators, including that boy, were in a state of shock. It was a big blow to the confidence of a teenage cricketer. But then, his partner Navjot Siddhu heard Sachin's firm voice "Main Khelega". He played with a Handiplast on his nose and along with Siddhu, saved the test for India. And who can forget those 4 sixes in Abdul Qadir's over at Peshawar? Due to bad weather, ODI was called off and to please spectators, a 20 over a side exhibition match was played between India and Pakistan. Sachin scored 18 ball 53 in that match, which could arguably be and must be declared as the first ever T20 match.

*****************
Some years passed by and that boy from a small town was now doing graduation from Gorakhpur University. The year 1994 was just started, he was still in his teenage and during all these years, he had followed religiously the progress of those two school cricketers, of which he had first read in India Today on April 30, 1988. Sachin narrowly missing Napier (1990) hundred and missing a chance to become the youngest ever to score a test hundred, Sachin's first test hundred at Manchester (1990), which saved the test for India. Sachin grabbing a Man of the Match for the first time as a bowler against West Indies at Sharjah (1991), one of the best Sachin innings at Perth (1992), Sachin Tendulkar becoming the first Asian Cricketer to play for Yorkshire and then the final Sachin over at Hero Cup Semifinal, when he didn't allow Proteas to score 6 runs off his 6 balls.

On the other hand his schoolmate Vinod Kambli was a little late to enter into the arena. When Sachin was picked for Indian team, then only Vinod Kambli could find a place in Mumbai Ranji squad. So his international inning was also late and he found first chance in National Test Squad as late as 1993 (Although he made two brief appearances in ODI squads in 1991 and in 1992 B&H World Cup). He celebrated it by scoring an ODI 100 against touring England side on a day, which was Kambli's birthday. Then he scored back to back double hundred in test matches and by doing so, emulated Sir Don Bradman. Kambli didn't stop there, but scored two more test hundreds while touring Srilanka the same year. By then Sachin had scored 6 test hundreds in 27 test matches, whereas, Kambli had already scored 4 test hundreds in his first 7 test matches. Kambli was scoring runs so prolifically those days that for a brief period of time, he out-shined Sachin too. “I am no longer Sachin's batting partner, I am Vinod Kambli” was a SportsWorld Cover story those days.

That teenager from small town could not resist his temptation to watch these players live. So one day, he left his Room at Gorakhpur, pretending that he was going to his home town. Being a known home-sick, his room-mate little had to suspect. A five something hours journey and he was there in the capital of his state – Lucknow, where a Test Match was going to be held for the first time between India and Srilanka. He stayed at a Lodge near Charbagh where charge were as little as Rs 35/- for 24 hours. He reached KD Singh Babu Stadium, with a wish that India would bat first. He bought a ticket for the day for Rs. 75/-, which used to be a big amount for a student those days. Luckily, India won the toss and elected to bat first. After a cautious start when first wicket fell, he saw Vinod Kambli approaching to the pitch. It was January 18, Vinod Kambli's birthday again and he was expecting another big inning, like the one Kambli played an year earlier, on his birthday. The joy did not last long though as Kambli soon got himself run out. That teenager watching from the stands, felt great disappointment as well as extreme pleasure at the same time. Disappointment for Kambli, who got out so cheaply and pleasure to see for the first time in his life, his favorite player, Sachin Tendulkar was entering the ground.

*****************

When Sachin reached on the pitch to give Navjot Siddhu company, the entire stadium got charged up. Since then, it was an easy ride. Batsmen were playing with so much ease. Those days, three spinners were common in a test match. India had Anil Kumble, Venkatpathi Raju and Rajesh Chauhan. Srilankan team had also three spinners in their playing eleven. Siddhu was known to be ruthless against spinners and he chose a relatively new off-spinner to go after. He hit as much as 8 sixes in his inning of 124 (perhaps maximum for a test inning under 125), but it was the new off spinner who had the last laugh in the end and gave the breakthrough to Srilanka by sending Sidhu back to pavilion. That new off – spinner later went on to take his first five wicket howl in that inning. Perhaps no one had any clue that some 16 years later, when this off-spinner would be hanging his boots after playing one last time against Indian team, he would have taken as much as 800 test wickets. Yes, that off-spinner was Muttiah Muralitharan.

Sachin on the other end, was calm and cool, not tempting to the flighted deliveries being bowled by the spin trio. Still he kept scoring runs and when the days play ended, he was batting on 88*. That teenager was restless that night. Whether he would be going to witness a Sachin Tendulkar 100 live tomorrow? Every now and then Napier (1990) comes to his mind, where Sachin was playing on 80* when the days play ended and the next morning, when entire cricketing world was expecting Sachin to break the record of youngest player to score a test century, he got out after adding eight runs. The fear of Sachin dismissal before completing his hundred was growing by every passing moment. It was too long a night for the teenager.

Next morning, that teenager went to the stadium pretty early, only to find that there was dense fog all over the ground. Play was delayed. After prolonged wait, it was sometime past 11 AM, when the play resumed and in the very first over of Pramodaya Vickramasinghe, Sachin smashed three or four boundaries to reach his 7th test hundred. Was he the same Sachin, who was playing so calmly a day before. There was no doubt that Sachin too had a sleepless night and was in a hurry to complete his century. Sachin had two century partnerships during his innings – first with Siddhu and second with Indian captain Azhar. Before he was dismissed on 142, Sachin played some of the finest shots and hit as much as 22 boundaries. Later on, every Indian batsman (including Azhar and Manjrekar) raised expectation, but got out when he was set. India won the match by innings margin, thanks to one of the greatest match winner India has ever produced – Anil Kumble.

*****************

Around 20 years ago, that Lucknow test match was the first occasion, when that teenager from a small town, with scarce means, was so crazy to watch his favorite cricketer on field, live in action. In the following years, the craze for his favorite cricketer was increased by every passing day. He was attracted to stands many a times and witnessed some of the great innings live at Green Pak, Kanpur and at Feroz Shah Kotla, New Delhi. But recently, he willingly opted not to watch Sachin batting in those IPL/CL T20 matches, due to his personal dislike for the particular format and its adverse impacts on Cricket and Cricketers at large.

That teenager from a small town is now a grown – up professional and a resident of a Metro city. His favorite cricketer is playing his final 200th Test Match and despite the capablilities, he will not be witnessing his favorite and one of the greatest cricketer's final innings from the stands, due to his professional commitments. The craze for the game is still there and the love for his favorite cricketer has not diminished either. Like a billion other, he too understand that he would never be going to see from the stands, his favorite cricketer bat again. “Sachin Tendulkar playing for India”, was not a DREAM of Sachin only, it was also a DREAM of those who were aware of Sachin's exceptional talent well before he played for India, and this DREAM, will again be a reality one last time, before going into history. But it was Sachin who has taught him, that whatever may come, one must give top priority to his professional commitments.

Some 15 years ago, Sunil Gavaskar had predicted that Sachin Tendulkar would be making 100 International centuries and 15K test runs and had warned Sachin that if he would not be crossing these milestones before retirement, he would be angry with Sachin, he would come and catch Sachin. When that boy from a small town, started following his favorite cricketer, he too developed some sky high expectations from his favorite cricketer, some of which were achieved, whereas others left untouched. If I were Sunil Gavaskar, some 15 years ago, I would have warned Sachin not to retire before getting these additional milestones – A triple century in Test Matches, a century of centuries in First Class Cricket and emulate WG Grace while never stop playing First Class Cricket. Ambitions know no limits.

Memories you gave us uninterruptedly for the past 25 years can not be summed in just 25 lines, in fact a full fledged book would be insufficient. Cricket will never be same without the presence of that 5 feet 5 inch tall figure on the pitch, playing those out of this world cover drives, square drives, straight drives, pulls, cuts, paddle sweeps and without those useful change bowling at times with a mix of leg cutters, leg spins and googlies. Apart from on the field achievements, your down to Earth behavior off the field won as many hearts. When a regional party was spreading hatred on the basis of region, you came forward and said, “I was born in Mumbai, but I play for India”. You simply turned down 200 million offer for a liquor ad and never did liquor or cigarette ad throughout your life. You always kept your welfare activities away from Media attention. Life stories of a billion fans are incomplete without the presence of a full fledged chapter on their favorite cricketer and a wonderful human being named SACHIN RAMESH TENDULKAR.

A BILLION SALUTES to your mesmerizing journey and to your FINAL CHAPTER ON THE FIELD.

Monday, October 14, 2013

Déjà vu


1987 की गर्मियां ख़त्म होने को थीं, एम सी सी के खिलाफ विश्व एकादश की ओर से खेलते हुए एक पांच दिवसीय मैच में 188 रनों की पारी खेलकर आखिरकार सुनील "सनी” गावस्कर ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में भी शतक जड़ ही दिया. और इसके तुरंत पश्चात सुनील गावस्कर ने संन्यास की घोषणा कर दी, यह कहकर कि उसी वर्ष अक्टूबर - नवम्बर में भारत की सरजमीं पर होने वाला रिलायंस वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. पूरा क्रिकेट जगत सकते में आ गया.

गावस्कर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण से पहले भारतीय क्रिकेट विश्व क्रिकेट जगत में "आल्सो एक्जिस्ट” की श्रेणी में आता था, पर भारतीय टीम क्रिकेट में जीत भी सकती है, यह अहसास दुनिया को गावस्कर के पदार्पण के बाद हीं हुआ. 1971 में वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्हीं के मैदानों पर चार टेस्ट में 774 रन बनाकर धमाकेदार शुरुआत करने वाले इस ओरिजिनल "लिटिल मास्टर” ने अपने पहले 20 शतक सिर्फ 50 टेस्ट में हीं लगा लिये थे (पहले 50 टेस्ट में इससे बेहतर आज तक सर डॉन ब्रैडमैन ही कर सके हैं) . आखिरकार एक समय असंभव से लगने वाले 29 टेस्ट शतकों के सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को भी सनी ने हीं ध्वस्त किया. सनी के टेस्ट मैचों में 10,000 रनों का आंकड़ा स्पर्श करने वाले पहले इंसान बनने की तुलना क्रिकेट जगत में तब आर्मस्ट्रांग के चाँद पर कदम रखने से की गई थी.

गावस्कर के आगमन से पूर्व किसी भारतीय क्रिकेटर ने 15 शतक भी नहीं लगाए थे, और न हीं किसी भारतीय ने 5000 रन बनाए थे. गावस्कर ने इन आंकड़ों में दोगुने से ज्यादा का सुधार किया. विश्व के श्रेष्ठ गेंदबाजों से सुसज्जित अपने समय के श्रेष्ठ टीमों - वेस्ट इंडीज (29 टेस्ट - 13 शतक) और ऑस्ट्रेलिया (20 टेस्ट - 8 शतक) के खिलाफ गावस्कर का खेल अपने चरम पर होता था और इसी वजह से उन्होंने अपनी बैटिंग का लोहा सबसे मनवाया. तब विश्व के सबसे तेज गेंदबाज रहे जेफ़ थामसन एक बार गावस्कर के तकनीकी के सामने इस कदर हतोत्साहित हो गए थे कि गेंदबाजी करने से मना कर दिया था. ऐसी कितनी हीं किम्वदंतियां जुड़ी हैं गावस्कर के क्रिकेटीय जीवन से.

ऐसे क्रिकेटर ने जब क्रिकेट को अलविदा कहा तो लगा जैसे क्रिकेट देखने में मजा ही नहीं रहा, जैसे क्रिकेट अपनी सारी चमक खो बैठा. तमाम रिकार्ड्स और आंकड़ों से परे, गावस्कर की बैटिंग में जो सौन्दर्य दीखता था, वो अब कभी नहीं नजर आयेगा. लगा जैसे क्रिकेट देखने की वजह हीं ख़त्म हो गयी. पर कितने गलत थे सब.

गावस्कर के संन्यास लेने के करीब चार महीने बाद जब दो स्कूली क्रिकेटर्स के 664 रनों के विश्व रिकॉर्ड और तिहारे शतकों के बारे में पहली बार पढ़ा गया तो एक नयी उम्मीद सी जगी (तब तो किसी गावस्कर के 236 का स्कोर हीं बहुत बड़ा लगता था). उसी वक़्त से उन स्कूली क्रिकेटर्स से जुड़ी हर न्यूज़ अपडेट फॉलो करने लगा. पर वो किस्सा फिर कभी.

1987 के उस प्रसिद्ध लॉर्ड्स मैच (जो उनका आखिरी प्रथम श्रेणी मैच था) के लिये जब सुनील गावस्कर फ्लाइट पकड़ने अपने पुराने मित्र और बम्बई क्रिकेट के अधिकारी (हाल ही में दिवंगत हुए) हेमंत वैंगनकर के साथ जा रहे थे तो उन्होंने सनी को उस उभरते स्कूली क्रिकेटर के बारे में बताया जो गाइल्स शील्ड और हैरिस शील्ड जैसी स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी उस साल के सर्वश्रेष्ठ स्कूली क्रिकेटर के पुरस्कार से वंचित रह गया था. गावस्कर ने कार की बोनट पर हीं कागज़ रख कर उस स्कूली क्रिकेटर को पत्र लिखा - “बहुत साल पहले एक और लड़के को सर्वश्रेष्ठ स्कूली क्रिकेटर का पुरस्कार नहीं दिया गया था. और उस लड़के ने बाद में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ख़ास बुरा नहीं किया”. गावस्कर इस पत्र में स्वयं का जिक्र कर रहे थे.

कुछ समय बाद गावस्कर ने उसी स्कूली क्रिकेटर को अपने पैड गिफ्ट किये. इतना ही नहीं, रिलायंस वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हो रहे एक ग्रुप मैच में उस स्कूली क्रिकेटर को भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में बुलाकर साथी खिलाड़ियों से मिलवाया.

उस स्कूली क्रिकेटर ने बाद में चलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसी चमक बिखेरी कि सभी नए पुराने सितारों की चमक मद्धम पड़ गयी. उसके आगमन से पूर्व एक दिवसीय क्रिकेट में किसी भारतीय क्रिकेटर ने पांच शतक से ज्यादा नहीं लगाए थे, तीन हजार रन बनाने वाले इक्का दुक्का थे, और विश्व स्तर की बात करें तो डेस्मंड हेंस के 17 शतक और आठ हजार रन, न छुए जा सकने वाले रिकॉर्ड लगते थे. आज इन सारे रिकार्ड्स को इतना ज्यादा पीछे छोड़ा जा चुका है उस स्कूली क्रिकेटर द्वारा कि वे रिकार्ड्स बौने लगते हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी तकरीबन हर रिकॉर्ड में उसी स्कूली क्रिकेटर द्वारा सुधार किया जा चुका है. ये बात दीगर है कि उस स्कूली क्रिकेटर और उसकी पीढ़ी के अन्य क्रिकेटर्स - "फैब फोर" – सचिन, द्रविड़, गांगुली, लक्ष्मण - सभी को बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना गावस्कर को खेलते देखकर हीं मिला था.

आज जब उस स्कूली क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा कर दी है तो एक बार फिर से शून्यता का शिद्दत से अहसास हो रहा है.....और ये शून्यता लम्बे समय तक अपना अहसास कराती रहेगी. पिछले 24 वर्षों से एक अरब लोगों के लिये सचिन क्रिकेट का पर्याय रहे हैं. सचिन को खेलता देख कितने हीं सहवाग, युवराज, कोहली सरीखे क्रिकेट खेलना सीखे, उन सभी के लिये निस्संदेह ये एक युग का अवसान है.

एक बार एक ऐड फिल्म के लिये सचिन से ऐड गुरु प्रहलाद कक्कड़ ने फ्लाई स्वैटर से क्रिकेट बॉल हिट करने के लिये कहा तो सचिन ने साफ़ इनकार करते हुए कहा था, “ऐसा करने से लगेगा मैं क्रिकेट से बड़ा हूं, क्रिकेट की वजह से मैं हूं, मेरी वजह से क्रिकेट नहीं”. निस्संदेह सचिन ने क्रिकेट को पुनःपरिभाषित किया है पर हमें नहीं भूलना चाहिये, क्रिकेट ने सचिन दिया है. संन्यास की घोषणा के वक़्त सचिन के शब्द थे - “पिछले 24 सालों से मैं एक सपने को हर रोज जी रहा हूं - भारत के लिये खेलने का सपना” - एक सपना जो सुनील गावस्कर को देश के लिये खेलते देख जन्मा था और जिसे सचिन को दो बार और अभी जीना है, उसके बाद अगली पीढ़ी को यही सपना सौंपना है. गावस्कर की ही तरह तेंदुलकर ने भी अपने ग्लव्स एक उभरते स्कूली क्रिकेटर को भेंट किये हैं. कौन जानता है, क्रिकेट स्वयं को एक बार पुनः परिभाषित किये जाने के लिये किसी विजय ज़ोल, किसी सरफ़राज़ खान या किसी अरमान ज़फर को तैयार कर रहा हो.

Friday, October 4, 2013

क्रिकेट का सिन्ड्रेला: अफगानिस्तान


“Pull up your sleeves,.
Come onto the streets,.
And start dancing.
Because happiness is rare in a poor man's life." – An Afghan poem

अफगानिस्तान – हमारा एक पड़ोसी देश जिसे हम जानते हैं – सोवियत रूस की सेनाओं द्वारा अतिक्रमण किये गए देश के रूप में, कबीलाई क्षत्रपों के आपसी संघर्ष से उपजे गृहयुद्ध की मार झेलते देश के रूप में, मध्य – युगीन बर्बर तालिबान के उदय और प्रादुर्भाव वाले देश के रूप में. हमें वो तस्वीर याद आती है जिसमें तालिबान द्वारा पूर्व राष्ट्रपति नजीबुल्ला को सरेआम सूली पर टांग दिया गया था. हमें आत्मघाती हमले में मार दिए जाने वाले अहमद शाह मसूद याद आते हैं. हमें नाटो और अलाइड सेनाओं सेनाओं द्वारा चलाये गए ऑपरेशन एंड्यूरिंग फ्रीडम और ऑपरेशन एनाकोंडा याद आते हैं. और हाल ही में तालिबान द्वारा मार दी जाने वाली “काबुलीवाला की बंगाली बहू” सुष्मिता बनर्जी याद आती हैं.

एक देश जो पिछले पैंतीस सालों से भारी उथल – पुथल झेल रहा है, वहां भी शान्ति के प्रयास जारी हैं, फिर से विकास के सपने देखना जारी है. खेल भी इस परिवर्तन से अछूते नहीं हैं, बल्कि खेल तो सामान्य होने की दिशा में मददगार ही साबित हो रहे हैं. अभी पिछले माह ही अफगानिस्तान की फुटबॉल टीम ने भारत को फाइनल में हराकर 8 देशों का सार्क कप टूर्नामेंट जीता है. पर एक ऐसा खेल जो महज कुछ साल पहले तक दुनिया के इस हिस्से के लिए बिल्कुल अन्जाना था, उस खेल में विश्व कप में भाग लेने की पात्रता हासिल करना कल्पनातीत उपलब्धि है.

तालिबान शासन में सारे खेलों पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था. फिर भी सन 2001 में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम गठित की गयी. इस टीम के निर्माण में अफगानिस्तान क्रिकेट के सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्ति रहे ताज मालिक का हाथ था जिन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिभा तलाशने से लेकर उन्हें तराशने का काम किया. उन्हीं के अनथक प्रयासों से अफगानिस्तान ने क्रिकेट का ककहरा सीखा और उन्हीं के कोचिंग और मार्गदर्शन में सफलता की दास्तान लिखी गयी. आज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को ज्यादा अनुभव और प्रोफेशनल बनाने के लिए विदेशी कोच की भी सेवाएं ली जा रही हैं.

इन पंक्तियों के लिखे जाने के वक्त अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 2015 में आस्ट्रेलिया – न्यूजीलैंड में होने वाले अगले एकदिवसीय विश्व – कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए शारजाह में केन्या से निर्णायक मैच खेल रही है. वर्ल्ड क्रिकेट लीग में सबसे ऊपर रहने वाली आयरलैंड की टीम पहले हीं विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. आज हो रहे वर्ल्ड क्रिकेट लीग के इस मैच में जीत दर्ज करने (जो कि हालिया प्रदर्शन देखते हुए महज औपचारिकता ही लगती है) के साथ हीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एक ऐसे सपनीले सफ़र का महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लेगी जिस पर यकीन मुश्किल से ही आएगा. अफगान क्रिकेट की इस कहानी को “क्रिकेट का सिन्ड्रेला” कहा जाय तो गलत नहीं होगा.


ऐसा नहीं है कि क्रिकेट जगत अफगान टीम की दस्तक से पूरी तरह अनजान था. उनका एकदिवसीय विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का सपना आज से चार साल पहले पूरा होते होते रह गया था जब उनकी टीम 2011 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से सिर्फ एक जीत दूर रह गए थे और उनको आखिरी मैच में कनाडा ने हराकर विश्व कप में अपना स्थान पक्का किया था. हालांकि उस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन से पूर्व अफगान टीम ने डिवीज़न 5, डिवीज़न 4 और डिवीज़न 3 स्तर के टूर्नामेंट बहुत ही कम समय में जीते थे. इस अविस्मरणीय प्रदर्शन के चलते उन्हें 4 साल (2009 – 2013) तक के लिए एक – दिवसीय क्रिकेट खेलने का दर्जा दे दिया गया था. पिछले चार सालों में अफगान क्रिकेट टीम दो बार T20 विश्व कप में खेल चुकी है. इनती तेजी से क्रिकेट के पायदान चढ़ती जा रही है अफ़ग़ानिस्तान की टीम कि अभी हाल ही में आई सी सी को विवश होकर एफिलिएट मेम्बर से एसोसिएट मेम्बर के रूप में पदोन्नति करनी पड़ी. अफगानिस्तान टीम के वर्तमान कप्तान मोहम्मद नबी और तेज गेंदबाज हामिद हसन बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हैं. हामिद हसन 145 किमी/घंटा की रफ़्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखता है. विकेटकीपर – बैट्समैन मोहम्मद शहजाद हार्ड-हिटिंग करने में भी सक्षम है और धोनी मार्का हेलीकाप्टर शॉट लगाने से भी गुरेज नहीं है. अभी कुछ माह पहले तब टेस्ट क्रिकेट में विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक प्रथम श्रेणी मैच की दोनों इनिंग में अर्द्धशतक लगाए थे, जबकि उस पिच पर बैटिंग करना निहायत मुश्किल था. पूर्व कप्तान नौरोज मंगल इस वर्ल्ड क्रिकेट लीग में अफगानिस्तान की और से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. इसके अलावा अनुभवी करीम सादिक एक हार्ड-हिटर बैट्समैन होने के साथ उपयोगी ऑर्थोडॉक्स बोलिंग भी कर लेते हैं. असग़र स्टैनिकजाई और दौलत ज़दरन भी उपयोगी खिलाड़ी हैं.

नौरोज मंगल, करीम सादिक, मोहम्मद शहजाद और कई अन्य अफगान क्रिकेटर्स का बचपन रिफ्यूजी कैंप में गुजरा है. आज अफगान क्रिकेट रिफ्यूजी कैंप से निकल विश्व परिदृश्य पर दस्तक देकर ये ऐलान करने के लिए तैयार है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी की जन्मभूमि रहा अफगानिस्तान, अब सिर्फ बुज़कशी जैसे मध्य-युगीन खेल के लिए नहीं जाना जाता है.

Wednesday, September 25, 2013

Tomorrow is Yours

He is yet to touch 16 years of age but he is already creating ripples. Mumbai's Sarfaraz Khan played a superlative knock of 101 off just 66 balls to enable India U- 19 register victory over South Africa U - 19 today in a U-19 Limited Over Match at Vishakhapatnam. Sarfaraz had also scored a solid 50 in the first match.

Some of you might remember it was this lad - Sarfaraz, who hit the limelight a few years ago when he scored 439 in a Harris Shield match. He received an autographed bat and a pair of gloves from his idol - Sachin Tendulkar.

Not only with bat, Sarfaraz is good with his off-spins too.

Sarfaraz's younger brother (just 8 year of age) Musheer Khan recently became the youngest bowler in the history of Kanga League to claim a 5 wicket haul with his left arm spins. Musheer also broke the record of youngest debutant in the Kanga League History, breaking earlier record set by his elder brother Sarfaraz (debut at the age of 10 years in 2007).

And Musheer's prized possession - a ball autographed by the man who was instrumental in India's World Cup 2011 victory  - Yuvraj Singh. With this ball Musheer had got Yuvi stumped out in a practice match.

The brothers have already find a place in Wisden Cricketer's Almanack. Hope to listen more and more about these two brothers in future.

Sarfaraz Khan Photo Courtesy: DNA
Musheer Khan Photo Courtesy: Mid-Day

Thursday, September 12, 2013

जन्मशती महानतम एथलीट की

जेम्स क्लीवलैंड "जेसी" ओवन्स का जन्म आज से ठीक सौ साल पहले 12 सितम्बर 1913 को अमेरिका के अलाबामा में हुआ था. वे अपने माता - पिता की दस संतानों में सबसे छोटे थे. उनका बचपन और दूसरे बच्चों की तरह नहीं था, बाल्यावस्था के दूसरे सुख उनसे कोसों दूर थे. परिवार चलाने के लिये उनके पिता की आमदनी कम पड़ती थी तो बालक जेसी ने घर चलाने में सहायता करने के लिये ग्रॉसरी स्टोर से सामान ग्राहकों के घर पहुँचाने, बोझा लदवाने और जूते रिपेयर करने वाली दुकान पर काम करने में भी संकोच नहीं किया. इसी दौरान जेसी को दौड़ के प्रति अपने जूनून का पता चला. स्कूल में उनके कोच थे चार्ल्स रिले. स्कूल में दौड़ की प्रैक्टिस शाम को होती थी, पर जेसी तो शाम को जूते रिपेयर की दुकान पर काम करने जाते थे. कोच चार्ल्स रिले ने जेसी को सुबह प्रैक्टिस करने देने के लिए स्कूल के प्रबंधन से विशेष इजाजत हासिल की. चार्ल्स रिले से मिली प्रेरणा और दिशा - निर्देशों का अहसान जेसी ताउम्र मानते रहे.

"अलाबामा एंटीलोप" और "बकआई बुलेट" के नाम से भी पुकारे जाने वाले जेसी 1933 में सुर्ख़ियों में आये जब उन्होंने 100 यार्ड (91 मीटर) की दौड़ में तत्कालीन विश्व - रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 9.4 सेकंड में दौड़ पूरी की. फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 25 मई 1935 को मिशिगन के बिग - टेन मीट में उन्होंने एक ही दिन में तीन विश्व - रिकॉर्ड तोड़े और चौथे की बराबरी की - 100 यार्ड की दौड़ में विश्व - रिकॉर्ड की बराबरी, लॉन्ग जम्प में विश्व - रिकॉर्ड बनाया (जो अगले 25 साल तक उनके ही नाम रहा), 220 यार्ड की दौड़ और 220 यार्ड की बाधा दौड़ में विश्व - रिकॉर्ड अपने नाम किया.

और फिर आया 1936 का बर्लिन ओलंपिक. जर्मन चांसलर हिटलर, के 'आर्य नस्ल की श्रेष्ठता' सिद्धांत को पूरी तरह गलत साबित करते हुए जेसी ओवन्स ने चार स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते. ये स्पर्धाएं थीं - 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 4 X 100 मीटर रिले दौड़ और लॉन्ग जम्प. लॉन्ग जम्प में जेसी के प्रतिद्वंदी थे जर्मनी के ही लुज़ लोंग. प्रारंभिक राउंड में लुज़ लोंग ने 7.25 मीटर की जम्प लगाकर ओलिम्पिक रिकॉर्ड बनाया वहीँ दूसरी ओर जेसी ओवन्स ने लगातार दो बार फ़ाउल कर दिया, जम्प के पहले दौड़ते वक़्त उनका पैर स्टार्ट लाइन को क्रॉस कर जाता था. जेसी ओवन्स काफी निराश होकर फील्ड में ही बैठ गये थे. अब एक ही प्रयास बचा था जिसमें अगले राउंड के लिये क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 7.15 मीटर की जम्प लगानी थी और इस बार अगर फ़ाउल हो जाता तो जेसी प्रारंभिक राउंड से ही बहार हो जाते. लुज़ लोंग देख रहे थे, वे जेसी के पास गये और सलाह दी कि 'टेक – ऑफ' लाइन से कुछ इंच पहले से ही जम्प लगायें, तब भी क्वालीफाइंग दूरी तय कर लेंगे. जेसी ने लुज़ लोंग की सलाह मानी और 'टेक – ऑफ' लाइन से कुछ इंच पहले से ही जम्प लगाई, फिर भी अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर गये. उसी दिन हुए ऐतिहासिक फाइनल में जेसी ओवन्स, लुज़ लोंग और अन्य प्रतिद्वंदी ने ओलिम्पिक रिकॉर्ड पाच बार तोड़ा. लुज़ लोंग ने 7.87 मीटर की जम्प लगाईं, पर स्वर्ण पदक जीता जेसी ओवन्स ने 8.06 मीटर की जम्प लगाकर. पदक वितरण के पश्चात जेसी ओवन्स और लुज़ लोंग बाँहों में बाहें डाले ड्रेसिंग रूम तक साथ आये. हिटलर के सामने एक जर्मन का एक ब्लैक प्रतिद्वंदी से मित्रता निभाना कितना साहसिक कदम रहा होगा, आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं.

इतिहास के सफलतम एथलीट माने जाने जेसी ओवन्स कि मृत्यु 1980 में फेफड़ों के कैंसर से हुई थी. अमेरिका ने उनके सम्मान में 1981 से "जेसी ओवन्स अवार्ड” शुरू किया, जो प्रतिवर्ष अमेरिका के सर्वश्रेष्ट एथलीट को दिया जाता है.

Sunday, September 1, 2013

सिपाही हिंदोस्तानियत का



मेरा नाम मुसलमानों जैसा है
मुझ को कत्ल करो और मेरे घर में आग लगा दो।
मेरे उस कमरे को लूटो
जिस में मेरी बयाज़ें जाग रही हैं
और मैं जिस में तुलसी की रामायण से सरगोशी कर के
कालिदास के मेघदूत से ये कहता हूँ
मेरा भी एक सन्देशा है

मेरा नाम मुसलमानों जैसा है
मुझ को कत्ल करो और मेरे घर में आग लगा दो।
लेकिन मेरी रग रग में गंगा का पानी दौड़ रहा है,
मेरे लहु से चुल्लु भर कर
महादेव के मूँह पर फैंको,
और उस जोगी से ये कह दो
महादेव! अपनी इस गंगा को वापस ले लो,
ये हम ज़लील तुर्कों के बदन में
गाढा, गर्म लहु बन बन के दौड़ रही है।“ – डॉ. राही मासूम रज़ा की “मैं एक फेरीवाला” से उद्घृत

गाजीपुर के गंगौली में 1 सितम्बर 1927 को जन्में राही साहेब की शिक्षा अलीगढ में पूरी हुआ और वहीँ अध्यापन कार्य करने के दौरान उन्होंने `आधा गांव', `दिल एक सादा कागज', `ओस की बूंद' उपन्यास व 1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर अब्दुल हमीद की जीवनी `छोटे आदमी की बड़ी कहानी' लिखी. उर्दू वालों से इस बात पर विवाद हो जाने पर कि हिंदोस्तानी जबान सिर्फ फारसी लिपि में ही लिखी जा सकती है, राही साहेब ने देवनागरी लिपि में लिखना शुरू किया और अंतिम समय तक वे इसी लिपि में लिखते रहे. वे ऐसे हिंदुस्तान का सपना देखा करते थे, जिसकी सियासत में मजहब की कोई जगह न हो और जहां हिंदोस्तान की गंगा - जमुनी संस्कृति सबसे ऊपर हो. हिन्दुस्तान की इसी गंगा – जमुनी संस्कृति को अपनी सबसे बड़ी धरोहर व विरासत मानते थे. राही साहेब कहा करते थे कि उनकी तीन माँ हैं – नफीसा बेगम - जिन्होंने जन्म दिया, गंगा (नदी) - जिसकी गोद में खेला और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी – जहां तालीम पाई. वे अपने धर्म जिसे वे “हिंदोस्तानियत” के नाम से पुकारते थे, का प्रचार करते थे. इस `हिंदोस्तानियत' को नुकसान पहुंचानेवाली वह हर उस शक्ति के खिलाफ थे, चाहे वह मुसलिम सांप्रदायिकता की शक्ल में हो या हिंदू सांप्रदायिकता की शक्ल में. इसीलिए वह जीवन भर इन शक्तियों की आंख की किरकिरी बने रहे. अपने साम्यवादी विचारों के चलते वे अलीगढ़ में अपने सहकर्मी संकीर्ण मानसिकता वाले प्रोफेसरों की नज़रों में खटकने लगे. आखिर में कुछ ऐसे ही संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों द्वारा निरंतर की जा रही द्वेशगत राजनीति से आहात हो रज़ा साहेब नें अलीगढ़ छोड़ कुछ वक्फ़ा दिल्ली में गुज़ारा और फिर मुंबई की राह पकड़ी. कुछ लोग इसे पलायन कहते हैं और कुछ लोग हिजरत. अलीगढ़ छूटा पर रज़ा साहेब का इस शहर से लगाव नहीं, जिसे इन पंक्तियों में महसूस किया जा सकता है -  

मैं तो पत्‍थर था मुझे फेंक दिया ठीक किया

जिनसे हम छूट गये अब वो जहाँ कैसे हैं
शाखे गुल कैसे हैं खुश्‍बू के मकाँ कैसे हैं ।

ऐ सबा तू तो उधर से ही गुज़रती होगी
उस गली में मेरे पैरों के निशाँ कैसे हैं ।

कहीं शबनम के शगूफ़े कहीं अंगारों के फूल
आके देखो मेरी यादों के जहाँ कैसे हैं ।

मैं तो पत्‍थर था मुझे फेंक दिया ठीक किया
आज उस शहर में शीशे के मकाँ कैसे हैं ।



Friday, August 30, 2013

एक थीं अमृता



"यह जिस्म जब मिटता है
तब सब कुछ ख़त्म हो जाता है
पर चेतना के धागे
कायनाती कणों के होते हैं
मैं उन कणों को चुनूंगी
धागों को लपेटूंगी
और तुम्हें मैं फिर मिलूंगी......." - अमृता प्रीतम की कविता "मैं तुम्हें फिर मिलूंगी" का एक अंश

पंजाबी भाषा के सबसे लोकप्रिय लेखकों में से एक अमृता प्रीतम का जन्म अविभाजित पंजाब के गुजराँवाला में 31 अगस्त 1919 को हुआ था. उनके साहित्यिक योगदान के लिए 1956 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला. 1969 में ‘पद्म – श्री’ सम्मान मिला. वर्ष 1982 में “कागज़ ते कैनवास” के लिये भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला. वर्ष 2004 में ‘पद्म – विभूषण’ से सम्मानित किया गया. उनकी अन्य प्रसिद्द पुस्तकों में उनकी आत्मकथा “रसीदी टिकट”, “अक्षरों के साये”, “दरवेशों की मेहंदी”, “कोरे कागज़” आदि हैं. और “पिंजर” पर फिल्म भी बन चुकी है.

विभाजन के समय वे लाहौर से दिल्ली आ गईं थीं और मृत्युपर्यंत दिल्ली में ही रहीं.

1947 भारत विभाजन के समय हुए पंजाब के भयंकर नरसंहार से उपजे दर्द को बयाँ करती अमृता प्रीतम की कविता “अज्ज आखाँ वारिस शाह नूं” की इन पंक्तियों ने, जो 1948 में उन्होंने देहरादून से दिल्ली की अपनी रेल यात्रा के दौरान लिखा था, अमृता जी को अमर कर दिया -  

आज मैं वारिस शाह से कहती हूँ, अपनी क़ब्र से बोल,
और इश्क़ की किताब का कोई नया पन्ना खोल,
पंजाब की एक ही बेटी (हीर) के रोने पर तूने पूरी गाथा लिख डाली थी,
देख, आज पंजाब की लाखों रोती बेटियाँ तुझे बुला रहीं हैं,
उठ! दर्दमंदों को आवाज़ देने वाले! और अपना पंजाब देख,
खेतों में लाशें बिछी हुईं हैं, और चेनाब लहू से भरी बहती है………”